Advertisement

Shreyas Iyer की तुलना में Suryakumar Yadav एक अलग क्लास के खिलाड़ी: Gautam Gambhir

'सूर्यकुमार यादव एक गैर परंपरागत बल्लेबाज हैं, जो एक गेंद को कई अलग-अलग क्षेत्र में मार सकते हैं. टी20 क्रिकेट में इसकी खास दरकार है.'

Shreyas Iyer की तुलना में Suryakumar Yadav एक अलग क्लास के खिलाड़ी: Gautam Gambhir
Updated: September 10, 2021 3:00 PM IST | Edited By: Arun Kumar

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खेल की हर ओर जमकर तारीफ हो रही हैं. उनके खेल के समर्थन में अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी के खेल में एक अलग वैराएटी है, जो उन्हें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से अलग बनाती है. गंभीर ने कहा कि इसीलिए इस मिडल ऑर्डर बल्लेबाज को अय्यर से पहले टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है, जबकि अय्यर को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'सूर्यकुमार अय्यर की तुलना में एक अलग क्लास के खिलाड़ी हैं. वह बहुत अधिक बहुमुखी हैं. वह बहुत अधिक अपरंपरागत भी हैं और टी20 क्रिकेट में आप ऐसे लोगों को चाहते हैं जो अपरंपरागत हों.'

सूर्यकुमार टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं, जबकि अय्यर दीपक चाहर (Deepak Chahar) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ तीन स्टैंडबाई खिलाड़ियों में हैं.

उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार के पास सभी शॉट हैं. खासकर नंबर 4 पर, क्योंकि कभी-कभी नंबर-4 टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे मुश्किल स्थान होता है. शायद सबसे आसान शीर्ष तीन हैं.'

पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'कई बार आप मध्यक्रम पर ऐसे वक्त आते हैं, जब स्कोर दो विकेट पर 130 रन होता है. आपको इस लय को बरकरार रखना पड़ता है. सूर्यकुमार दोनों प्रकार का परिवर्तन कर सकते हैं जो शायद अय्यर नहीं कर सकते.'

(इनपुट: आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement