चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण ने जड़ा अपना पहला सैकड़ा, ऐसा करने वाली बनी बाप-बेटे की पहली जोड़ी
तेजनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 286 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट सैकड़ा जड़ा।
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें दूसरे दिन दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनरायण चंद्रपॉल ने टेस्ट में अपना पहला शतक जड़ दिया। तेजनारायण ने 286 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट सैकड़ा जड़ा। इसके साथ ही तेजनरायण और शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट शतक लगाने वाले पहली बेटे और पिता की जोड़ी बन गई हैं। इससे पहले हेडली, मार्श, मांजरेकर, लाथम, अली खान, अमरनाथ, ब्रॉड, नज़र, शोएब और हनीफ मोहम्मद परिवार टेस्ट में शतक बनाने वाली पिता-बेटे की जोड़ी है।
A maiden Test ton for Tagenarine Chanderpaul as the Windies openers put on a double century stand ?
Watch #ZIMvWI live and FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) ?
? Scorecard: https://t.co/kWH1ac3IPs pic.twitter.com/GuyFrenHUF
— ICC (@ICC) February 5, 2023
चंद्रपॉल परिवार के पास अब संयुक्त रूप से 31 टेस्ट शतक हैं। किसी भी अन्य बाप-बेटे की जोड़ी में ये सर्वाधिक है। इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद (12) और शोएब मोहम्मद (7) की जोड़ी है जिन्होंने कुल मिलाकर 19 शतक बनाए।
इस मैच की बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 221 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। तेजनारायण चंद्रपाल 101 और क्रैग ब्रेथवेट 116 रन बनाकर खेल रहे हैं। चंद्रपॉल 10 चौके और 1 छक्का अपनी पारी में लगा चुके हैं।
चंद्रपॉल और ब्रेथवेट ने पहले विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी कर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। पहले विकेट के लिए वेस्टइंडीज की ओर से ये 8वीं सबसे बड़ी साझेदारी है। तीसरे दिन इस जोड़ी के पास 298 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका होगा। पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड डेसमंड हेन्स और गॉर्डन ग्रीनेज के नाम है।
COMMENTS