×

कप्‍तान तमीम इकबाल ने श्रीलंका में वनडे सीरीज से पहले सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर दी प्रतिक्रिया

अप्रैल में हुए ईस्‍टर अटैक के बाद पहली बार श्रीलंका में अंतरराष्‍ट्रीय मैच हो रहा है।

Tamim Iqbal IANS

Tamim Iqbal (File Photo) @ IANS

श्रीलंका में ईस्टर पर हुए बम विस्फोटों के बाद बांग्लादेश इस देश का दौरा करने वाली पहली टीम है और उसके कार्यवाहक कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि वे उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं।

पढ़ें:- कप्‍तान दिमुथ करुणारत्‍ने ने किया लसिथ मलिंगा के ODI रिटायरमेंट की तारीख का खुलासा

कोलंबो पहुंचने के दो दिन बाद तमीम ने पत्रकारों से कहा कि सुरक्षा उनके लिये चिंता का विषय नहीं है हालांकि मेजबान ने 21 अप्रैल के हमले के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। तब बम विस्फोटों में 258 लोगों की मौत हो गयी थी।

पढ़ें:- धोनी से धैय और विराट से जीत का जज्‍बा सीखना चाहता हूं: क्रुणाल पांड्या

तमीम ने कहा, ‘‘सुरक्षा व्यवस्था शानदार है। उन्होंने हमें जो सुविधाएं दी हैं वे उच्च स्तर की है। हम यहां बहुत सहज महसूस कर रहे हैं। हम क्रिकेट के अलावा किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं। ’’

trending this week