×

'श्रीलंका दौरे पर कप्तानी मिलने की वजह से नहीं बढ़ेगा दबाव'

मशरफे मुर्तजा को चोटिल होने की वजह से तमीम इकबाल को श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश का कप्तान बनाया गया है।

तमीम इकबाल (Getty images)

इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना कर सके बांग्लादेशी शीर्ष क्रम बल्लेबाज तमीम इकबाल का मानना है कि श्रीलंका दौरे के लिए कप्तानी मिलने से उन पर दबाव नहीं बढ़ा है।

बता दें कि टीम के स्थाई कप्तान मशरफे मुर्तजा के अभ्यास के दौरान चोटिल होने के बाद श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की कप्तानी इकबाल को सौंपी गई है।

श्रीलंका दौरे से पहले इकबाल ने कहा, “मैं उस तरह नहीं सोच रहा हूं। मैं (विश्व कप में) अपनी उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाया लेकिन यहां (श्रीलंका में) एक नई चुनौती है और मैं कुछ अच्छा होने की उम्मीद कर रहा हूं। आगे देखते हैं।”

रविवार को होगा वेस्टइंडीज जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान

कप्तान मुर्तजा टीम का ऐलान होने के बाद आखिरी समय पर स्क्वाड से बाहर हुए हैं लेकिन उनसे पहले ही कई सीनियर खिलाड़ी इस दौरे से बाहर हो चुके हैं। सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने व्यस्त विश्व कप के बाद टीम मैनेजमेंट से आराम की मांग की थी जो कि उन्हें दिया गया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने निजी कारण से दौरे से अपना नाम वापस लिया।

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली बांग्लादेश टीम को इन अहम खिलाड़ियों की कमी जरूर खलने वाली है लेकिन इकबाल चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी इस मौका का पूरा फायदा उठाए और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें।

उन्होंने कहा, “ये सीरीज काफी अहम है और जो टीम के साथ सफर कर रहे हैं उन्हें बहुत कुछ साबित करना है क्योंकि कई अनुभवी खिलाड़ी चोट या दूसरे निजी कारणों की वजह से हमारे साथ नहीं होंगे। ये सीरीज चुनौती भरी होगी। श्रीलंका अपने घर पर मजबूत टीम है लेकिन हम पहले भी उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम वैसा दोबारा नहीं कर सकते हैं।”

‘न्यूजीलैंड टीम ने विश्व कप फाइनल के बाद खुद को अच्छे से संभाला’

इकबाल ने आखिर में कहा, “जो स्क्वाड में हैं, अगर वो इस मौके को दोनों हाथों से लेते हैं और ये टीम के साथ साथ उनके लिए भी अच्छा होगा।”

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज 26 जुलाई को पहले मुकाबले के साथ शुरू होगी। दूसरा वनडे 28 जुलाई और तीसरा वनडे 31 जुलाई को खेला जाएगा।

trending this week