×

मैथ्यू वेड का मजाक उड़ाना तमीम इकबाल को पड़ा भारी, कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर मिली सजा

तमीम इकबाल को मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना देना होगा।

तमीम इकबाल © Getty Images
तमीम इकबाल © Getty Images

बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर देना होगा। तमीम को आईसीसी के ऑर्टिकल 2.1.1 के तहत खिलाड़ियों और उनके निजी समर्थन नियम का उल्लघंन करने का दोषी पाया गया है। दरअसल यह मामला ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का है। ढाका में खेल गए इस मैच के दौरान तमीम लगातार फील्ड अंपायर के साथ उलझते दिखे। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज मैथ्यू वेड के आउट होने पर उन्हें मैदान से जाने का इशारा किया था। तमीम की इस हरकत के लिए आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगाने के साथ उन्हें एक डीमेरिट प्वाइंट भी दिया है।

मैदान पर मौजूद अंपायर अलीम दार और नाइजल लॉन्ग के साथ तीसरे अंपायर इयान गल्ड ने इस आरोप की पुष्टि की है। नियम के मुताबिक अगर अगले 24 महीने के अंदर तमीम को तीन और डीमेरिट प्वाइंट मिलते हैं तो उन पर एक टेस्ट मैच, दो वनडे या दो टी20 मैचों का बैन लगाया जा सकता है। इससे पहले वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान पहले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और फिर मेहमान टीम के कप्तान जेसन होल्डर को भी आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए सजा दी गई थी। [ये भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने छिड़का मैथ्यू वेड के जख्मों पर ‘नमक’, देखें वीडियो]

ढाका के शेरे-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम ने 20 रनों से आश्चर्यजनक जीत दर्ज की। बांग्लादेश इस समय दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मैच 4 सितंबर से चिट्टागांग में खेला जाएगा।

trending this week