×

अफगानिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट, टी20 सीरीज से तमीम इकबाल को दिया गया आराम

तमीम इकबाल वर्ल्‍ड कप 2019 और इसके बाद श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप रहे थे।

Tamim Iqbal © AFP

Tamim Iqbal (File Photo) © AFP

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खराब फाॅर्म से जूझ रहेे सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाले एक टेस्ट और तीन देशों की टी20 सीरीज से आरााा दिया है। तमीम ने बोर्ड से खुद ही आराम की मांग की थी।

पढ़ें:- स्‍टीव स्मिथ की गर्दन पर लगी जोफ्रा आर्चर की बाउंसर, हुए बुरी तरह घायल

मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा कि तमीम को पांच सितंबर से खेले जाने वाले टेस्ट क अलावा 13 सितंबर से शुरू हो रहे तीन देशों की टी20 सीरीज से भी आराम दिया गया है। टी20 में जिम्बाब्वे की टीम भी भाग ले रही है।

अबेदिन ने कहा कि तमीम ने विश्राम की मांग की थी जिसे बोर्ड ने मान लिया है। उन्होंने एएफपी से कहा, ‘‘वह अब अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच और त्रिकोणीय टूर्नामेंट के दौरान भी आराम करेंगे।’’

अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। बता दें कि विश्‍व के दौरान तमीम की खराब फॉर्म के चलते काफी आलोचना हुई थी। सभी प्रारूपों में बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले तमीम ने हाल के विश्व कप में संघर्ष किया, जहां उन्होंने 8 पारियों में 29.37 की औसत से केवल 235 रन बनाए।

पढ़ें:- बेहद करीब अंतर से हारे माइक हेसन, शास्‍त्री का ये ब्रह्रास्त्र पड़ा सभी पर भारी


श्रीलंका 
दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में तमीम को कप्‍तान बनाया गया था। टीम इस सीरीज में 0-3 से हारी। तमीम एक बार फिर बल्‍ले से खास योगदान नहीं दे पाए।

trending this week