तस्किन अहमद © Getty
बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने द. अफ्रीका दौरे से लौटते ही शादी कर ली। चूंकि, द. अफ्रीका दौरे में बांग्लादेश को बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी थी। इसलिए दौरे से लौटते ही उनके द्वारा शादी करना लोगों के गले नहीं उतर रहा है और इसलिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। 22 साल के युवा तेज गेंदबाज ने अपनी लंबी समय से गर्लफ्रेंड रही साएदी राबेया से शादी कर ली है।
वैसे इसी बीच उन्हें पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर मोहम्मद अशरफुल का साथ मिल गया है। अशरफु ने ने तस्किन को अपना समर्थन देते हुए एक वेबसाइट पर लिखे एक आर्टिकल में कहा है कि किसी के जाती मामलों में दखल देना सही नहीं है। क्योंकि यह उनकी जाती जिंदगी है और किसी को उसमें दखल देने का अधिकार नहीं है।
bdcrictime.com के लिए लिखे लेख में अशरफुल ने कहा है, “जब भी कोई स्टार क्रिकेटर शादी करता है, हम ये सब बड़बड़ाहट सुनते हैं। और ये अब फिर से शुरू हो गई। लोग कहते हैं कि क्यों तस्किन ने इतनी कम उम्र में शादी कर ली? क्यों उसकी पत्नी अप्सरा नहीं लगता और ना जाने क्या-क्या। मैं सिर्फ कह रहा हूं। वह तस्कीन है जिसे उसके साथ जिंदगी बितानी है। तुम कौन होते हो उसपर निर्णय सुनाने वाले कि वह कैसी है?”
उन्होंने आगे लिखा, “एक दर्शक के तौर पर आप हमारे मैदान के प्रदर्शन पर निंदा कर सकते हैं लेकिन आप ये नहीं कह सकते कि हम क्या खाएं, हम कैसे कपड़े पहनें और हम किससे शादी करें।” तस्किन ने साल 2014 में डेब्यू किया था। वह अबतक सभी फॉर्मेट में 44 मैच खेल चुके हैं। द. अफ्रीका दौरे के दौरान, उन्होंने खासा खराब प्रदर्शन किया था, क्योंकि वह सभी फॉर्मेटों में कुल 3 विकेट ही झटक पाए। वह टेस्ट सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने वनडे में 2 और टी20 सीरीज में 1 विकेट लिया। उनके इस प्रदर्शन को लेकर भी फैंस खफा हैं।