IND vs AUS: दिल्ली में टीम इंडिया को बदलना पड़ा होटल, Virat Kohli क्यों नहीं रह रहे हैं टीम के साथ
भारतीय टीम को अपना होटल बदलना पड़ा. इतना ही नहीं विराट कोहली भी टीम के साथ नहीं रह रहे हैं. इसके लिए उन्होंने टीम मैनेजमेंट से इजाजत भी ले ली है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया के सामने एक अजीब मुसीबत आ गई है. टीम इंडिया को आखिरी मिनट में अपना होटल बदलना पड़ा है. दिल्ली में जी20 समिट और शादी के सीजन के चलते टीम को अपना होटल बदलना पड़ा है. इनके चलते राजधानी में होटलों की बड़ी तादाद में बुकिंग हो गई है.
भारतीय टीम अकसर दिल्ली में ताज पैलेस या आईटीसी मौर्या में ठहरती है लेकिन इस बार नोएडा के पास द लीला में रुकी है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी का कहना है कि लीला होटल में मिल रहीं सुविधाएं अच्छी हैं. उनका कहना है कि यह ऐसी परिस्थिति थी जिसे टाला नहीं जा सकता और इसी वजह से शिफ्ट होने का फैसला किया गया.
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के साथ नहीं रह रहे हैं. कोहली, दिल्ली के रहने वाले हैं और उनका परिवार दिल्ली से सटे हुए गुरुग्राम में रहता है. कोहली कुछ दिनों से वहीं ठहरे हैं. भारतीय टीम काफी लंबे समय के बाद दिल्ली में मैच खेल रही है. पूर्व भारतीय कप्तान की कोशिश यही है कि वह ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी मां और परिवार के अन्य लोगों के साथ बिता सकें. कोहली ने इसके लिए टीम प्रबंधन से इजाजत ले ली है. कोहली ने बुधवार को दिल्ली में ड्राइव करते हुए अपना इंस्टाग्राम स्टेटस भी पोस्ट किया था.
विराट कोहली ने एशिया कप से सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपनी लय हासिल कर ली थी. लिमिटेड ओवर में वह एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने लगे हैं. लेकिन टेस्ट मैच में कोहली अभी पुरानी फॉर्म हासिल नहीं कर पाए हैं. हालांकि दिल्ली में उनका रिकॉर्ड शानदार है. यहां खेले तीन मैचों में उन्होंने 77.83 के औसत से 467 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनका सर्वाधिक स्कोर 243 है.
भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट पारी और 132 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. भारत की कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ले.
COMMENTS