×

अगर स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेंगे, तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा: हरभजन सिंह

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय गेंदबाजी की आलोचना की।

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शनिवार को कहा कि टीम को ‘विकेट लेने वाले’ स्पिनरों पर ध्यान देने की जरूरत है। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “जब भी आपके स्पिनर बीच के ओवरों के गेंदबाज 15-40 ओवर में विकेट नहीं लेंगे, तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा।”

हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हरभजन ने कहा, “मेरा मानना है कि टीम इंडिया को ये पता लगाने की जरूरत है कि कौन से स्पिनर उन्हें विकेट दिला सकते हैं। आठ ओवर में 60 रन या नौ ओवर में 70 रन, कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इस दौरान उन्हें तीन विकेट मिलने चाहिए। आप बीच के ओवरों में विकेट लिए बिना सफल नहीं होंगे।”

जहां दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों ने दोनों वनडे मैचों में 33.37 के औसत से आठ विकेट लिए हैं, वहीं भारतीय स्पिनरों ने 111 के औसत से सिर्फ दो विकेट लिए हैं। अब सीरीज का आखिरी मैच रविवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा। हरभजन को उम्मीद है कि भारत अपने अगले दौर में अच्छा प्रदर्शन करेगा।

उन्होंने कहा, “अब, तीसरा मैच जीतना भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आप एक टूर्नामेंट खेलते हैं और आप जानते हैं कि आप हार गए हैं, तो आखिरी मैच जीतना टीम को अच्छा लगता है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम कुछ बदलाव लाएगी। गेंदबाजी क्रम में कुछ ऐसे गेंदबाजों को लाना होगा जो विकेट लेने की कोशिश करें।”

trending this week