WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी जारी कर दी गई है. टी-20, वनडे और टेस्ट टीम की नई जर्सी सामने आ गई है. एडिडास ने खास अंदाज में जर्सी जारी की है.
एडिडास ने टीम इंडिया की नई जर्सी तैयार की है. एक जर्सी डॉर्क ब्लू रंग की है, जिसमें कॉलर नहीं है, वहीं एक जर्सी लाइट ब्लू कलर की है, जिसमें कॉलर है. इन दोनों में कौन सी टी-20 और कौन सी वनडे की है, इसे अभी साफ नहीं किया गया है. वहीं टेस्ट की जर्सी व्हाइट कलर की, जिसमें कॉलर है और नीले रंग से टीम इंडिया लिखा हुआ है. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप में इसी जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी.
बता दें कि एडिडास साल 2028 तक के लिए लिए भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बना है, एडिडास को हर मैच के लिए बीसीसीआई को 75 लाख रुपये देने होंगे, भारत की पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की जर्सी अब एडिडास ही बनाएगा. एडिडास भारतीय टीम की जर्सी के अलावा एडिडास टीम इंडिया की टोपी और अन्य चीजें भी बेंचेगा, उसे इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए हर साल बीसीसीआई को 10 करोड़ रुपये देने होंगे.
एडिडास से पहले किलर जीन्स भारतीय टीम का आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर था. उससे पहले एमपीएल टीम इंडिया की जर्सी तैयार करता था. सोशल मीडिया पर भी लोगों को टीम की नई जर्सी काफी पसंद आ रही है.