
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच के बाद दोनों ही टीमों को काफी लंबा ब्रेक दिया गया है। इस सीरीज का तीसरा वनडे अब 30 जून को खेला जाएगा, इस समय का फायदा उठाकर टीम इंडिया वेस्टइंडीज में घूमने निकल गई। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी अपने अच्छे दोस्त और चेन्नई सुपर किंग्स के साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो से मिलने उनके घर गए। बता दें कि धोनी के साथ उनकी प्यारी बेटी जीवा भी ब्रावो के घर पहुंची। ब्रावो ने धोनी और जीवा के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ ब्रावो ने लिखा, “अपने भाई और उसकी प्यारी बेटी से अपने घर में मां के साथ मिलना अच्छा रहा।”
ब्रावो के साथ इस तस्वीर में उनकी मां भी मौजूद हैं। धोनी और ब्रावो आईपीएल की शुरुआत से ही एक दूसरे के साथ खेलते आए हैं। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है। वैसे धोनी के साथ विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन भी ब्रावो से मिलने पहुंचे। जहां धोनी अपने आईपीएल के पूर्व साथी खिलाड़ी से मिले वहीं हार्दिक पांड्या भी मुंबई इंडियंस के अपने साथी कायरॉन पोलार्ड के साथ नजर आए। [ये भी पढ़ें: 2019 विश्व कप की तैयारी में जुटे विराट कोहली]
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद धोनी और ब्रावो अलग- अलग टीमों में चले गए थे। धोनी जहां राइजिंग पुणे सुपरजायंट में शामिल हुए, वहीं ब्रावो सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस के लिए खेल रहे थे। हालांकि अब चेन्नई फ्रेंचाइजी पर लगा प्रतिबंध खत्म हो चुका है और अगले आईपीएल सीजन में सुपर किंग्स धमाकेदार वापसी करेगी लेकिन अगले साल महा-नीलामी के बाद मुश्किल है कि धोनी और ब्रावो एक ही टीम में आ पाएं।