BCCIहार्दिक पांड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट की हार को भुलाते हुए 3 मैचों की T20I सीरीज में जीत से आगाज किया। भारत ने हार्दिक के अर्धशतक के दम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 148रनों पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 50 रनों से मैच जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इसके साथ ही रोहित ने बतौर कप्तान लगातार 13वें T20I मैच में जीत दर्ज की। रोहित 11 नवंबर 2019 से अपनी कप्तानी में एक भी T20I मुकाबला नहीं हारे हैं। इस तरह रोहित ने बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान के 12 लगातार जीत का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
इस मैच में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया। बल्ले और गेंद के कमाल से हार्दिक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। हार्दिक के अलावा युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं, हर्षल पटेल और भुवी को 1-1 सफलता मिली।
हार्दिक ने 33 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली और फिर 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। इस तरह वो एक T20I मैच में 4 विकेट और अर्धशतक जड़ने का अनोखा कारनामा करने वाले दुनिया के 5वें और भारत के पहले ऑलराउंडर बन गए।
एक T20I में 50+ रन और 4+ विकेट (पूर्ण सदस्य टीम)
- 66* और 4/38 ड्वेन ब्रावो बनाम भारत, लॉर्ड्स 2009
- 59 और 4/15 शेन वाटसन बनाम इंग्लैंड, एडिलेड 2011
- 71 और 4/10 मोहम्मद हफीज बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2011
- 51 और 4/33 हार्दिक पंड्या बनाम इंग्लैंड, साउथेम्प्टन 2022