Advertisement

डर्बीशर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बने पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट

पूर्व कीवी क्रिकेटर जॉन राइट 2017 में डर्बीशर के विशेषज्ञ टी20 कोच बने थे।

डर्बीशर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बने पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट
Updated: April 9, 2020 1:59 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट को इंग्लिश काउंटी टीम डर्बीशर क्रिकेट क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने हेरोल्ड रोड्स की जगह ली है। राइट ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेच में 9,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

डर्बीशर के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक 65 साल के राइट ने कहा, ‘‘डर्बीशर मेरे दिल के बहुत करीब है और क्लब का अध्यक्ष बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बतौर खिलाड़ी और कोच यहां काफी अच्छा समय बिताया और इसका लुत्फ उठाया। मैं मौजूदा टीम को बेहतर करने की शुभकामनायें देता हूं। ’’

वो इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस से भी जुड़े थे और 2017 में डर्बीशर के विशेषज्ञ टी20 कोच बने थे।

राइट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1977 से 1988 के बीच कुल 10,638 रन बनाए हैं। जिसमें लिस्ट ए में 31 शतकों सहित 4,331 रन हैं और इसमें उनका उच्चतम स्कोर 190 रन रहा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement