bcciभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हो चुके रोहित शर्मा इंंग्लैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। पहले T20I में विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं, वनडे टीम में शिखर धवन को भी जगह मिली है।
बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही विराट कोहली, ऋषभ पंत और रविंद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ी दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध होंगे क्योंकि 5 जुलाई को टेस्ट मैच खत्म होने के बाद उन्हें थोड़ा आराम दिया गया है।
पहले T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दूसरे और तीसरे T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
T20I सीरीज
- 1st T20I- 7 जुलाई, साउथैंप्टन
- 2nd 20I- 9 जुलाई, बर्मिंघम
- 3rd T20I- 10 जुलाई, नॉटिंघम
वनडे सीरीज
- 1st वनडे – 12 जुलाई, ओवल (लंदन)
- 2nd वनडे- 14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
- 3rd वनडे- 17 जुलाई, मैनचैस्टर