विराट कोहली बोले- 'टीम सलेक्शन करना मेरा काम नहीं'
बुधवार को मीडिया से बात करने पहुंचे विराट ने साफ किया कि टीम सलेक्शन से उनका कोई लेना देना नहीं है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर किए गए करुण नायर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना पक्ष साफ किया है। बुधवार को मीडिया से बात करने पहुंचे विराट ने साफ किया कि टीम सलेक्शन से उनका कोई लेना देना नहीं है। यह चयनकर्ताओं का फैसला है और इस बारे में बात हो चुकी है।
टीम सलेक्शन पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कोहली बोले, ''तीन लोग टीम को चुनने का काम कर रहे हैं और मुख्य चयनकर्ता ने खिलाड़ी से बात की है। मुझे नहीं लगता मैं इस बारे में कोई कमेंट करने की जगह पर हूं। क्योंकि सलेक्शन मेरे काम का हिस्सा नहीं है। ये उन तीन लोगों पर है जो वो कर रहे हैं।''
टीम सलेक्शन पर लगातार उठ रहे सवाल और उनको निशाना बनाए जाने पर कोहली ने सफाई देते हुए कहा, ''हमें एक टीम की तरह से वो करना है जो हम कर रहे हैं। हर कोई अपना काम कर रहा है और सबको यह पता होना चाहिए कि कौन क्या कर रहा है। लोगों को भी यह सब पता है यह सब एक दूसरे से जुड़ा हुआ नहीं है। मुझे लगता है यही कनफ्यूजन है जो लोग सबकुछ एक साथ मिला रहे हैं। सबके लग रहा है हर एक चीज एक ही जगह से हो रही है।''
गौरतलब है रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मौका नहीं दिए जाने और करुण नायर को बाहर किए जाने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। करुण नायर ने भी कहा था कि उनको टेस्ट टीम से बाहर किए जाने से पहले बात नहीं की गई थी। वहीं मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि करुण से बात की गई थी।
Also Read
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
- विराट कोहली vs बाबर आजम की बहस में कूदे मिस्बाह उल हक, बताया कौन है बेहतर
- IND vs AUS: जैसे ही कोहली ही बल्लेबाजी करने आएं... जेसन गिलेस्पी ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह
- सचिन और विराट की परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं गिल, पर... : सबा करीम
- विराट को टेस्ट क्रिकेट में सुधार करना होगा, सौरभ गांगुली ने कही सीधी बात
COMMENTS