×

पाक पेसर मोहम्‍मद अब्‍बास बोले- टेस्‍ट क्रिकेट खेलने पर है ज्‍यादा ध्‍यान

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद अब्‍बास ने पाक की ओर से अब तक 8 टेस्‍ट मैच खेले हैं।

Mohammad-Abbas © Getty Images

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद अब्‍बास  का कहना है कि जहां तक इंटरनेशनल करियर की बात है तो उनका मुख्‍य फोकस देश के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा टेस्‍ट क्रिकेट खेलना है।

अब्‍बास ने वर्ष की शुरुआत में आयरलैंड और इंग्‍लैंड दौरे पर टेस्‍ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरे पर उन्‍होंने सबसे अधिक 19 विकेट लिए थे। 28 साल के अब्‍बास पाकिस्‍तान की ओर से अब तक 8 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्‍होंने 42 विकेट अपने नाम किए हैं।

वेबसाइट पाकपैशन डॉट नेट के मुताबिक अब्‍बास ने कहा, ‘ इंटरनेशनल करियर के लिहाज से इस समय मेरा फोकस ज्‍यादा से ज्‍यादा टेस्‍ट क्रिकेट खेलने पर है। इस सीजन मैंने काउंटी क्रिकेट में लीसेस्‍टरशायर की ओर से 9 टी-20 मैच खेले। काउंटी में मेरा अनुभव शानदार रहा। इस दौरान मैंने 7 विकेट लिए। अब मुझे विदेशी हालात में खेलने का अनुभव हो चुका है। मैं देश के लिए छोटे फॉर्मेट में भी सेवाएं देने के लिए तैयार हूं।’

अब्‍बास का कहना है कि कांउटी में खेलने से उनको काफी कुछ सीखने को मिला। बकौल अब्‍बास, ‘ काउंटी क्रिकेट खेलने के पीछे जो सबसे बड़ा कारण रहा वो ये कि मैं अपने घरेलू और इंटरनेशनल प्रदर्शन में ज्‍यादा सुधार कर सकूं। काउंटी में बेहतरीन गेंदबाजों के साथ खेलना बेहतरीन अनुभव रहा। हाल में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्‍स के खिलाफ मैं जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेला जो अच्‍छा अनुभव रहा।’

trending this week