इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने हाल में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। रॉय के लिए टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में भी रॉय बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में अब उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
पढ़ें: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के कोच मार्क रॉबिन्सन नेे दिया इस्तीफा
तीन टेस्ट मैचों में रॉय के नाम 117 रन दर्ज है। हालांकि रॉय को कोच ट्रेवर बेलिस का साथ मिला है। बेलिस को रॉय के टेस्ट क्रिकेट में भी सफल होने की उम्मीद है।
वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक बेलिस ने कहा, ‘ व्यक्तिगत तौर पर, मुझे लगता है कि उन्हें संभवत: मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी रास आएगी। लेकिन हमने उन्हें वनडे के फॉर्म और अनुभव को देखते हुए टॉप ऑर्डर के लिए चुना है।’
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले रॉय ने उस मैच की दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे। इसके बाद पिछली छह पारियों में उनका स्कोर 5, 10, 28, 0 और 2 रन रहा है।
पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर बरपाने को तैयार बुमराह
बेलिस ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि इस समय हमारी टीम में श्रेष्ठ 7 बल्लेबाज उपलब्ध हैं। हालांकि इन बल्लेबाजों के क्रम को लेकर अभी चर्चा बाकी है।’
पांच मैचों की एशेज सीरीज में मेजबान इंग्लैड की टीम इस समय 0-1 से पीछे है। पहले टेस्ट मैं इंग्लैंड को करारी हार मिली थी जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।