Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड के आउट होने पर 'विवाद', ख्वाजा ने पकड़ा 'अदृश्य' कैच !

स्टुअर्ट ब्रॉड के आउट होने पर 'विवाद', ख्वाजा ने पकड़ा 'अदृश्य' कैच !

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ब्रॉड ने खेली 56 रनों की पारी

Updated: December 28, 2017 1:11 PM IST | Edited By: Anoop Singh

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 164 रनों की बड़ी बढ़त बना ली थी। इंग्लैंड के इस जबर्दस्त प्रदर्शन में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का हाथ रहा जो 244 रनों पर नाबाद रहे, वहीं उनका बेहतरीन साथ दिया तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जिन्होंने 56 रनों की अहम पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दसवें विकेट के लिए

शतकीय साझेदारी की, जिसने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि एलिस्टर कुक और स्टुअर्ट ब्रॉड की साझेदारी जिस अंदाज में टूटी वो खासा विवाद का विषय रहा। स्टुअर्ट ब्रॉड को पैट कमिंस ने आउट किया और उनका कैच उस्मान ख्वाजा ने लपका। इस कैच पर खासा विवाद हुआ लेकिन ब्रॉड को थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया।

ख्वाजा ने पकड़ा 'अदृश्य' कैच !

इंग्लैंड की पारी के 138वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पैट कमिंस ने स्टुअर्ट ब्रॉड को शॉर्ट गेंद फेंकी। जिस पर ब्रॉड ने अपर-कट लगाया। गेंद थर्ड मैन की ओर हवा में गई और उस्मान ख्वाजा ने जबर्दस्त डाइव लगाकर कैच को लपक लिया। हालांकि जब मैदानी अंपायर इस कैच को देखने के लिए थर्ड अंपायर से मदद मांगी तो तस्वीरों में दिखाई दिया कि कैच लपकने के बाद गेंद उस्मान ख्वाजा के हाथ से छूटी और फिर उसके बाद गेंद उनके हाथों और छाती के बीच गायब सी हो गई। मतलब गेंद कैमरे पर दिखनी बंद हो गई। काफी देर तक जांच करने के बाद थर्ड अंपायर उस्मान ख्वाजा के पक्ष में गए और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट करार दिया गया।

It was given out on the field, but what's your call? #CloseMatters#Ashes @Gillette pic.twitter.com/Pqctz8CT4n

— cricket.com.au (@CricketAus) December 28, 2017

 

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/the-ashes-2017-18-australia-vs-england-4th-test-alastair-cook-hits-careers-5th-double-century-673942"][/link-to-post]

ब्रॉड ने बनाया रिकॉर्ड

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट होने से पहले कुक के साथ 100 रनों की अहम साझेदारी की। इंग्लैंड ने अपने 8 विकेट 373 रनों पर गंवा दिए और ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया जल्द ही इंग्लिश पारी को समेट देगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुक का अच्छा साथ देते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। ब्रॉड ने 56 रन बनाए जो कि इंग्लैंड की ओर से 10वें नंबर के बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक स्कोर है। पिछले 30 सालों में ये नंबर 10 के बल्लेबाज की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है। इससे पहले डेल स्टेन ने 2008 में मेलबर्न में ही 76 रनों की पारी खेली थी।
Advertisement
Advertisement