भारतीय सरजमीं पर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी को चौंकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने एक और बड़ा कीर्तिमान बनाया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में 4 विकेट लेकर लायन 2017 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हालांकि इसके बाद भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 3 विकेट लेकर उनकी बराबरी कर ली। दोनों गेंदबाजों के नाम 2017 में 55 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
रिची बेनॉ-शेन वॉर्न की बराबरी
रिची बेनॉ और शेन वॉर्न के बाद लायन तीसरे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हैं जो एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। बेनॉ ने 58 साल पहले 1959 में एक कैलेंडर ईयर में 54 विकेट लिए थे वहीं लायन ने 55 विकेट लेकर बेनॉ को ही पीछे छोड़ दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ ‘अर्धशतक’
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/team-indias-squad-for-south-africa-test-series-sri-lanka-t20i-series-to-be-named-today-665911″][/link-to-post]
एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को आउट कर लायन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने 50 शिकार भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 15 टेस्ट मैचों में कुल 53 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज होने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है। वॉर्न ने 36 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 195 विकेट लिए हैं। लायन ने पहली पारी में अनुभवी बल्लेबाज एलेस्टर कुक को 37 के स्कोर पर आउट कर 50 पर 3 विकेट खो चुकी मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद लायन ने मोइन अली को 25 रन पर अपने ही ओवर में कैच आउट किया।
स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को सस्ते में आउट कर लायन ने इंग्लैंड की पारी को 227 रनों पर समेटा। पहली पारी में बनाए 442 रन के स्कोर के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 215 रनों की बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 53 के स्कोर पर 4 बड़े विकेट खो दिए। स्टंप तक कप्तान स्टीवन स्मिथ (6), डेविड वॉर्नर (14) और उस्मान ख्वाजा (20) पैवेलियन लौट चुके थे।