Jason Roy (File Photo) @ AFP इंग्लैंड ने चौथे एशेज टेस्ट के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया है। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के स्थान पर ओल्ड ट्रेफर्ड में अब जो डेनले पारी की शुरुआत करने आएंगे। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉय अब नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे। चौथा टेस्ट मैच 4 सितम्बर से खेला जाएगा। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।
पढ़ें:- गांगुली बोले- टी20 स्क्वाड से धोनी की गैरमौजूदगी पर मुझे हैरान नहीं
रॉय वनडे में टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और काफी सफल भी रहे हैं, लेकिन टेस्ट में वह विफल रहे और इसलिए टीम प्रबंधन ने उन्हें नंबर-4 पर सरका दिया है। चार टेस्ट मैचों में रॉय का सलामी बल्लेबाज के तौर पर औसत 8.85 है।
डेनले ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बीते चार साल में सिर्फ तीन बार सलामी बल्लेबाजी की है। एंटिगा में इस साल उन्होंने जब टेस्ट डेब्यू किया तब भी वह सलामी बल्लेबाजी करने आए थे।
पढ़ें:- रमीज राजा बोले- कोच को कप्तान से ज्यादा तरजीह मिलना क्रिकेट के लिए हो सकता है भयानक
रॉय वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। टीम के सलामी बल्लेबाज होने के नाते उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ बेहतरीन साझेदारियां की थी और तब बीच में वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे तो इसका असर टीम की बल्लेबाजी पर दिखा था।