Advertisement

स्‍टीव स्मिथ की गर्दन पर लगी जोफ्रा आर्चर की बाउंसर, हुए बुरी तरह घायल

स्‍टीव स्मिथ की गर्दन पर लगी जोफ्रा आर्चर की बाउंसर, हुए बुरी तरह घायल

चोटिल होने के बाद स्‍टीव स्मिथ मैदान से चले गए। वो अपने शतक से महज 20 रन दूर थे।

Updated: August 17, 2019 9:04 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta
लॉर्ड्स टेस्‍ट के दौरान एशेज 2019 में अपने तीसरे शतक की ओर आगे बढ़ रहे स्‍टीव स्मिथ गर्दन पर गेंद लगने से घायल हो गए। मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान जोफ्रा आर्चर की बाउंसर स्मिथ के गले व सिर के पास पिछले हिस्‍से पर जाकर लगी, जिसके बाद वो दर्द के चलते पिच पर ही लेटे नजर आए।

लंच के बाद 80 रन बनाकर मैदान पर डटे स्मिथ से फैन्‍स एक और शतक की उम्‍मीद कर रहे थे। इसी बीच जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जो हुआ उसकी किसी खेल प्रेमी ने उम्‍मीद नहीं की होगी। बुरी तरह घायल हुए स्मिथ को प्राथमिक उपचार देने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड का मेडिकल स्‍टाफ मैदान पर पहुंच गया। थोड़ी देर बाद स्मिथ खड़े हुए। एहतियात के तौर पर उन्‍हें आगे बल्‍लेबाजी नहीं कराने का निर्णय लिया गया।

जोफ्रा आर्चर का ये डेब्‍यू टेस्‍ट मैच है। बता दें कि कुछ इसी तरह से ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट के दौरान बल्‍लेबाज फिल ह्यूज को गेंद लगी थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। फैन्‍स के लिए अच्‍छी बात यह है कि स्मिथ कुछ समय के दर्द के बाद मैदान सेे जाते वक्‍त एक दम सही अवस्‍था में लग रहे थे।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement