नाथन लियोन (IANS) एजबेस्टन टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुताबिक नहीं रहा। पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की मदद से 284 रन बनाने के बाद कंगारू गेंदबाजों ने स्टंप तक 267 रन पर इंग्लैंड के केवल चार ही विकेट निकाले। वहीं इंग्लैंड के सेट बल्लेबाज रोरी बर्न्स 125 रन बनाकर अब भी क्रीज पर नाबाद हैं।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल चार प्रमुख गेंदबाजों पैट कमिंस, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल और नाथन लियोन के साथ खेल रही थी। पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की और तीसरे दिन भी अपनी योजना पर टिके रहने की बात कही। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि कई मौकों पर किस्मत ने टीम का साथ नहीं दिया।
ऑस्ट्रेलियाई एशेज टीम के मेंटोर ने कहा, “मैं आज अपने गेंदबाजों या मैदान पर उनकी कोशिश में कमी नहीं निकाल सकता। दिन की शुरुआत में पैटिंसन स्टंप्स को हिट कर रहा था, कुछ रीव्यू गलत रहे, हम लंच तक तीन या चार विकेट निकाल सकते थे और फिर ये दिन पूरी तरह से अलग होता। मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की। अगर वो कल भी यही चीज करते हैं, कुछ किनारे कैच में बदलते हैं तो ये बिल्कुल अलग होगा।”
ग्लोबल टी-20: गेल की तूफानी पारी से वैंकूवर नाइट्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “ये विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है इसलिए आपको उनके बल्लेबाजों को श्रेय तो देना ही होगा, उन्होंने अच्छा खेला, मौकों का फायदा उठाया और हमारे लिए विकेट लेना मुश्किल बनाया। मुझे लगता है कि हमारे लड़कों ने पूरे दिन काफी मेहनत की और ये आसान नहीं था।”
वॉ का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया अब भी पूरी तरह से मैच में बनी हुई है। अगर तीसरे दिन की शुरुआत में उनके गेंदबाज शुरुआती विकेट निकाल इंग्लैंड की बढ़त को कम से कम स्कोर पर रोक लेते हैं तो मैच पलट सकता है।