Advertisement
अंगूठा टूटने के बावजूद ओवल टेस्ट में खेलते रहे पेन, BBL से बनाई दूरी
एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने दावा किया है कि ओवल में खेले गए एशेज सीरीज के आखिरी मैच के दौरान वो टूटे अंगूठे के साथ ही खेलते रहे। जिसके चलते पेन अब आगामी बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ की तरफ से बताया गया कि टिम पेन की उंगली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वो जल्द ही ट्रेनिंग करते नजर आएंगे।
द ऑस्ट्रेलियन के लिए लिखे कॉलम में पेन ने कहा, "अभी कुछ रिकवरी होना बाकी है। मेरा अंगूठा आखिरी एशेज मैच के दौरान टूटा था। यह पूरी तरह से विस्थापित नहीं हुआ है। ऐसे में मैं जल्द ही ट्रेनिंग के लिए लौट सकता हूं।"
ऑस्ट्रेलिया की टीम के टेस्ट कप्तान ने कहा कि वो इस सीजन में बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वो खुद को टेस्ट क्रिकेट के लिए संभालकर रखना चाहते हैं।
"मैं देखना चाहता हूं कि कितना दूर तक मैं इस टीम को ले जा पता हूं। जिसके चलते मैंने इस सीजन में बीबीएल नहीं खेलने का निर्णय लिया है। इस वक्त मैं लाल गेंद के क्रिकेट के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं।
ओवल टेस्ट में पीटर सिडल को मिशेल स्टार्क और जेम्स पैटिंसन पर तरजीह दी गई थी। टिम पेन ने बताया कि मैच के पहले ही दिन पीटर सिडल के कूल्हे में चोट लग गई थी। पहली ही सुबह गेंदबाजी के दौरान वो चोटिल हो गए थे।
"ज्यादा गेंदबाजी नहीं करने के लिए उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी। टीम को उनके योगदान के बारे में पता है। ऐसी स्थिति में कई लोग दोबारा मैच में गेंदबाजी नहीं करते, लेकिन सिडल ने आगे भी गेंदबाजी की ताकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस पर बोझ न बढ़े। वो हीरो है। हम उसे काफी पसंद करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज अब पाकिस्तान के खिलाफ होम कंडीशन में खेलनी है।
COMMENTS