×

'मैथ्यू वेड ने साबित किया कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है'

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने वेड की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने द ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 117 रन बनाए

Mathew Wade with Jofra Archer@Cricket.com.au twitter

एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड के हाथों 135 रन से हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम को कुछ बातों का पछतावा है क्योंकि वह खासतौर पर पांचवें टेस्ट में अपने सामने आए मौकों को भुना नहीं सकी।

पढ़ें: फैज फजल चोटिल, विजय हजारे ट्रॉफी में जाफर होंगे विदर्भ के कप्तान

इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन इंग्लैंड ने चौथे दिन ही जीत हासिल करके सीरीज गंवाने से खुद को बचा लिया।

मैच के बाद पेन ने कहा, ‘हमें कुछ बातों का पछतावा है। हम अपने सामने आए मौकों को भुना नहीं सके। हमारे गेंदबाज अच्छा खेले। मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है। इस मैच में हम जिस तरह से खेले, उससे बेहतर कर सकते थे। बीते 18 साल में इंग्लैंड आकर सीरीज बचाना बड़ी बात थी लेकिन आज का दिन हमारे लिए खराब रहा।’

पढ़ें: 5वें टेस्ट में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन ने कहा ‘मिशन’ पूरा हुआ

पेन ने यह भी कहा कि इंग्लैंड की टीम हर लिहाज से उनकी टीम से बेहतर थी लेकिन बावजूद इसके उनकी टीम ने मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी।

पेन ने कहा, ‘इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को यह मानना होगा कि हम काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले। मैथ्यू वेड ने शानदार इच्छाशक्ति का परिचय दिया। वेड ने साबित किया कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है।’

trending this week