×

बर्मिघम टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Stuart Broad Ashes 2019

Stuart Broad has dismissed David Warner three times this Ashes. © AFP

ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इंग्लैंड ने बुधवार को ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले जेसन रॉय एशेज में डेब्यू कर रहे हैं। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

पढ़ें:- नाथन लियोन ने अश्विन की गेंदबाजी देख की एशेज की तैयारी

ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और स्टीवन स्मिथ बॉल टैंपरिंग मामले में प्रतिबंध झेलने के बाद पहला टेस्ट खेल रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी लम्बे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। साथ ही तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं।

इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन

रोरी बर्न्‍स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनले, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (विकेटकीपर एवं कप्तान), जेम्स पैटिंसन, पैट कमिंस, पीटर सिडल, नाथन लियोन।

trending this week