नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली दो बड़े सितारे हैं। दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं। हालांकि, दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। दोनों का अपना-अपना फैन बेस है।
आम तौर पर जब भी किसी मौजूद क्रिकेटर से रोहित और कोहली में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाता है तो वे काफी नपा-तुला जवाब देते हैं। हालांकि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज उनमें नहीं हैं। इमाम ने यह तो नहीं बताया कि दोनों में से कौन बेहतर बल्लेबाज है लेकिन यह जरूर बताया कि दोनों में से किसके पास अधिक प्रतिभा है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो टैलंट रोहित शर्मा के पास है वह विराट कोहली के पास नहीं है। मैंने दोनों को बैटिंग करते हुए देखा है और जिस तरह से रोहित बैटिंग करते हैं ऐसा लगता है कि वह रीप्ले में खेल रहे हैं। उनके पास काफी वक्त होता है। पहली बार मुझे टाइमिंग के असल मायने समझ आए।’
इमाम ने समा टीवी के साथ बातचीत में कहा, ‘चूंकि मैं पॉइंट पर फील्डिंग करता हूं इसलिए मुझे पता चला। विराट कोहली ने भी मेरे सामने बल्लेबाजी की है और मैंने रोहित को भी देखा है। लेकिन रोहित को देखकर लगता है कि ऊपर वाले ने उसे बहुत टाइम दिया है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो सेकंड में खेल बदल सकते हैं। जब वह सेट हों तो वह अपनी मर्जी से जहां चाहे वहां शॉट खेलते हैं।’
इमाम भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कई मैचों का हिस्सा रहे हैं। और उन्होंने रोहित और विराट को करीब से बल्लेबाजी करते हुए देखा है। साल 2018 के एशिया कप रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया था और भारत ने 39 ओवर में 238 रन हासिल कर लिया था। इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। भारत ने इस सेंचुरी की मदद से भारत ने आसानी से मैच जीता था। विराट कोहली ने भी इस मैच में 85 रन बनाए थे।