×

2019 विश्व कप योजना का हिस्सा हैं रिषभ पंत: एमएसके प्रसाद

रिषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।

Rishabh Pant (IANS)

भारतीय सीनियर चयनसमिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी टीम में रिषभ पंत को शामिल नहीं किया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे 2019 विश्व कप तक के लिए महेंद्र सिंह धोनी ही टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज रहेंगे और दिनेश कार्तिक उनका विकल्प होंगे। लेकिन अब चयनसमिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने साफ कहा है कि पंत 2019 विश्व कप की योजनाओं का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा टेस्ट रैंकिंग हासिल करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने रिषभ पंत

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में प्रसाद ने कहा, “इस बात में कोई शक नहीं है कि वो (पंत) उन विकेटकीपर बल्लेबाजों (विश्व कप के लिए) में से एक है। शॉर्टलिस्ट किए गए तीनों विकेटकीपर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो हमारी विस्तृत विश्व कप योजना का हिस्सा है। ये हमारे वर्कलोड कार्यक्रम का हिस्सा है।”

वर्कलोड कार्यक्रम के तहत ही हाल ही में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाले पंत को आराम के लिए वनडे टीम से बाहर किया गया है। प्रसाद ने कहा, “आप देख रहे होंगे कि आजकल हम कुछ खिलाड़ियों को आराम दे रहे हैं। बच्चे ने टी20 और चार कड़े टेस्ट मैच खेले हैं। शरीर थकता भी है। उसे कुछ हल्की चोट हैं, उसे रिकवरी की जरूरत है। मुझे यकीन है कि वो मजबूत वापसी करेगा।”

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, न्यूजीलैंड दौरे के लिए बुमराह को आराम

प्रसाद ने पंत का तारीफ करते हुए आगे कहा, “वो अकेला विकेटकीपर है जिसने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया है। हमने उसे कुछ लक्ष्य दिए थे। हमने उसके सामने ये लक्ष्य रखा था कि उसे मैच खत्म करके आना है। सिडनी टेस्ट उसके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित होगा।”

trending this week