×

कौन बनेगा RCB का अगला कोच? ये हैं तीन बड़े दावेदार

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि टीम के क्रिकेट डॉयरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगर की RCB से छुट्टी हो सकती है.

Royal Challengers Bangalore New Coach-rcb-ipl

pic credit- Royal Challengers Bangalore

Royal Challengers Bangalore New Coach: IPL के 16 सीजन बीत चुके हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में RCB मैनेजमेंट अपने कोचिंग स्टॉफ में बदलाव करने की तैयारी में लगा हैं. हालांकि अभी तक RCB की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि टीम के क्रिकेट डॉयरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगर की RCB से छुट्टी हो सकती है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि वो कौन से दावेदार हैं जो अगले सीजन के लिए RCB के नए कोच बन सकते हैं…

इयोन मोर्गन

ऐसी कई रिपोर्टें आ रही हैं कि इयोन मोर्गन हेड कोच के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं. एक कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले मोर्गन की गिनती तेजतर्रार और चतुर क्रिकेटरों में होती है और यही वजह है कि वह अब रिटायरमेंट के बाद कोच के रुप में नई पारी खेलना चाहते हैं. मॉर्गन के लिए IPL जैसे टूर्नामेंट में पर अपना कोचिंग करियर शुरू करने के लिए आरसीबी एक अच्छा ऑप्शन हो सकते है. अगर RCB मोर्गन को अपना नया कप्तान बनाती है तो किसी को भी ज्यादा हैरानी नहीं होगी.

शेन वॉटसन

शेन वॉटसन भी उन पूर्व खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आरसीबी नया हेड कोच नियुक्त कर सकती है. वॉटसन को IPL में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. इस लीग में वह बतौर क्रिकेटर राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. यही नहीं, वह राजस्थान और चेन्नई के लिए IPL खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. पिछले 2 सीजन दिल्ली कैपिटल्स में शेन वॉटसन असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाने वाले वॉटसन आरसीबी के लिए एक कोच के रुप में बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

एबी डिविलियर्स

इस लिस्ट में तीसरा नाम है एबी डिविलियर्स का. एबी ने IPL में कई टीमों की ओर से खेला लेकिन बेशुमार प्यार और सपोर्ट उन्हें RCB में मिला. आज भी कई RCB फैन उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अगर एबी डिविलियर्स बतौर कोच RCB में वापसी करते हैं तो फैंस की उम्मीदें अपनी टीम से और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी. एबी बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन कोचिंग का उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है. हालांकि फिर भी RCB मैनेजमेंट अपने पसंदीदा क्रिकेटर को विकल्प के रुप में कहीं न कहीं देखेगी.

trending this week