Advertisement

'ये टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरूआत' ; मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने पर बोले पूर्व इंग्लिश दिग्गज

'ये टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरूआत' ; मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने पर बोले पूर्व इंग्लिश दिग्गज
Updated: September 11, 2021 6:38 PM IST | Edited By: India.com Staff

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) को डर है कि भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुआ पांचवां टेस्ट मैच टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरूआत हो सकती है। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) की तरह उनका ये भी मानना है कि यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण ने इस मैच को रद्द करने में एक भूमिका निभाई।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही भारतीय टीम में कोरोना की चिंताओं की वजह से रद्द कर दिया गया था।

हार्मिसन ने कहा, "ये बकवास है, ये वास्तव में है। मेरे शुरूआती विचार हैं कि ये टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरूआत है। जब आप इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो बस हो गया। इससे पहले कि हम आलोचना शुरू करें, निष्पक्ष रहें, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के साथ ऐसा किया। हम इसमें पूरी तरह से निर्दोष पक्ष नहीं हैं क्योंकि हम घर आए थे जब हमें नहीं पता था कि क्या हो रहा है। लेकिन ये सब आईपीएल के कारण हुआ।"

उन्होंने कहा, "आईपीएल पांच दिनों में शुरू होना है और दौरा शुरू होने से पहले भारत ने इस बारे में पूछा था कि आखिरी टेस्ट को आगे ले जाया सकता है या नहीं जिससे वे आईपीएल में जा सकें। ये मुझे ठीक नहीं लग रहा और मैं मैनचेस्टर के लोगों के लिए दुखी हूं।"

हार्मिसन ने कहा, "मुझे इंग्लैंड के खिलाड़ी, समर्थक और टेस्ट क्रिकेट के लिए दुख हो रहा है क्योंकि यह मेरे लिए वह जगह है जहां से यह शुरू होता है, अगर हम खेलों को रद्द करना शुरू कर रहे हैं।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement