Advertisement

IND vs AUS: टेस्ट करियर में कोहली के साथ पहली बार हुआ ऐसा, बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs AUS: टेस्ट करियर में कोहली के साथ पहली बार हुआ ऐसा, बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड

दूसरी पारी में विराट कोहली के पास एक शानदार पारी खेलने का अच्छा मौका था लेकिन इस बार उन्हें टॉड मर्फी ने महज 20 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

Updated: February 19, 2023 1:57 PM IST | Edited By: Vanson Soral
दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली अपने बल्ले से उस तरह का कमाल नहीं दिखा सके जिसके लिए वह जाने जाते हैं। पहली पारी में कोहली अपने अर्धशतक की ओर बढ़ ही रहे थे कि डेब्यूटेंट मैथ्यू कुनमन की एक बेहतरीन गेंद पर LBW आउट हो गए। इस तरह कोहली अर्धशतक बनाने से 6 रन से चूक गए।

दूसरी पारी में कोहली के पास एक शानदार पारी खेलने का अच्छा मौका था लेकिन इस बार उन्हें टॉड मर्फी ने महज 20 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। कोहली उस तरीके से आउट हुए जो आज से पहले वह कभी नहीं हुए थे।

दरअसल, कोहली 19वें ओवर की दूसरी गेंद को खेलने के चक्कर में आगे बढ़े लेकिन मिस कर गए। इस दौरान विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी ने गिल्लियां बिखेर दी। इस तरह कोहली टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट हो गए। इससे पहले कोहली ने  179वीं पारियां खेली थी लेकिन कोई भी गेंदबाज उन्हें स्टंपिंग आउट करने में कामयाब नहीं हो सका था।

 
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement