VIDEO: भावुक क्रुणाल पांड्या ने पिता को समर्पित किया पहला ODI अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में वनडे डेब्यू कर रहे क्रुणाल पांड्या ने31 गेंदो पर 58 रनों की नाबाद पारी खेली।
अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू करना किसी भी युवा क्रिकेटर का सबसे बड़ा सपना होता है। वहीं अपने पहले ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेलना तो सोने पर सुहागा। भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए जरिए वनडे क्रिकेट में कदम रख रहे क्रुणाल ने पहले ही मैच में 58 रनों की पारी खेल डेब्यू वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन क्रुणाल के लिए ये पारी इन आंकड़ों से कहीं बढ़कर है।
क्रुणाल ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक अपने पिता को समर्पित किया। बता दें कि क्रुणाल और हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का निधन इसी साल जनवरी में हो गया था। उस समय क्रुणाल घर पर ना होकर अपनी घरेलू टीम बड़ौदा के साथ विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे। लेकिन खबर मिलने के बाद वो फौरन घर के लिए रवाना हुए।
भारत की पारी 317/5 के स्कोर पर खत्म होने के बाद जब क्रुणाल को वर्चुअल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया तो बेहद भावुक हो गए और केवल एक लाइन बोल सके। पांड्या ने कहा 'ये मेरे पिता के लिए', जिसके बाद वो अपने आंसुओं को रोक नहीं सके और इंटरव्यू के दौरान रो पड़े। इंटरव्यू खत्म होने के बाद क्रुणाल अपने भाई हार्दिक के गले लगकर खूब रोए।More power & Strength to you, #KrunalPandya. Well Played in a debut match. #INDvENG pic.twitter.com/kc2pzxdnbx
— UrMiL07™ (@urmilpatel30) March 23, 2021
पांड्या के इस भावुक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस भारतीय ऑलराउंडर की सराहना कर रहे हैं। इंग्लैड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केट क्रॉस ने अपने ट्विटर अकाउंट से मैदान पर गले लग रहे हार्दिक और क्रुणाल की तस्वीर पोस्ट कर लिखा 'ये है खेल की ताकत, डेब्यू मैच पर क्या शानदार पारी खेली क्रुणाल पांड्या'।This is all heart
A teary moment for ODI debutant @krunalpandya24 post his brilliant quick-fire half-century@hardikpandya7 #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/w3x8pj18CD — BCCI (@BCCI) March 23, 2021
The power of sport
What an incredible innings on debut @krunalpandya24 pic.twitter.com/uHrrODp8Tp — Kate Cross (@katecross16) March 23, 2021
Also Read
- चोट के कारण क्रुणाल हुए रॉयल लंदन कप से बाहर, घर वापसी पर भारत के लिए भरी उड़ान
- क्रुणाल पांड्या का पूरा हुआ परिवार, वाइफ पंखुड़ी शर्मा ने दिया बेटे को जन्म, सचिन ने दी बधाई
- वारविकशर क्रिकेट ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को किया साइन
- भाई हार्दिक पांड्या के लिए भावुक हुए क्रुणाल, ट्विटर पर कह दी अपनी दिल की बात
- हार्दिक ने जीत के बाद किया घर पर फोन तो कैसा था भाई क्रुणाल का रिऐक्शन
COMMENTS