×

आवेश खान की जगह खेल सकते है अर्शदीप सिंह, मिल सकता है वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका

भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला 2-0 की बढ़त के साथ आगे चल रहा है। और सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी जीत हासिल करके क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा।

नई दिल्ली : भारत बुधवार (27 जुलाई) को पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। वेस्टइंडीज की यात्रा करने के बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली युवा टीम ने पहले 2 एकदिवसीय मैचों में वेस्टइंडीज को पछाड़ने में कामयाबी हासिल की है।

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच श्रृंखला में लगातार दो मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है।

पिछले मैच के स्टार रहे आलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने मात्र 35 गेंदो का सामना करते हुए 5 छक्कें और 3 तीन चौंको की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके चलते भारत ने सीरीज के दूसरे मुकाबले जीत हासिल की।
इसके अलावा भारतीय खेमें की ओर से श्रेयस अय्यर, संजू सैमसेन और युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज द्वारा रखा गया 312 रनों का विशाल स्कोर भारत ने 2 गेंदे शेष रहते जीत लिया।

आवेश ने गेंदबाजी से  किया निराश

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी रही, लेकिन टीम के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। यह आवेश खान का पहला वनडे डेब्यू मैच था और वह अपने पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुए। इस पहले भी आवेश खान टी20 फॉर्मेट में लगातार मौके गंवाते नजर आए है, ऐसे में उन्हें आखिरी मैच के प्लेइंग 11 में बाहर बैठना पड़ सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में आवेश खान ने 6 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 9 के इकॉनमी रेट से 54 रन लुटाए। इतना ही नहीं इस मैच में अवेश खान को एक भी विकेट नहीं मिला। जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में आवेश खान को छुट्टी मिल सकती है। आवेश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं।

इस नए खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

शिखर धवन, आवेश खान की जगह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल कर सकते हैं। अर्शदीप सिंह ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है। वहीं, हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 3.3 और गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 5.14 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए।

 

trending this week