टी-20 इंटरनेशनल में यह मुकाम हासिल करने वाले परेरा चौथे क्रिकेटर
श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने विंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल चैरिटी मैच में वर्ल्ड इलेवन की ओर से खेलते हुए 61 रन बनाए।
श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 इंटरनेशनल चैरिटी मैच में खास उपलब्धि हासिल की। परेरा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/slc-president-thilanga-sumathipala-unhappy-with-government-action-against-board-717473"][/link-to-post]
लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर गुरुरवार को खेले गए इस मैच में ओपनर इविन लुईस के तेजतर्रार अर्धशतक और लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड इलेवन को 72 रन से हरा दिया।
लुईस ने 26 गेंदों पर 5 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। मर्लोन सैमुअल्स ने 43, दिनेश रामदीन ने नाबाद 44 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। वर्ल्ड इलेवन की टीम 16.4 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। थिसारा परेरा (37 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए।
थिसारा परेरा के टी-20 में 1, 000 रन और 50 विकेट पूरे
वर्ल्ड इलेवन की ओर से चैरिटी मैच में हिस्सा लेने वाले थिसारा परेरा ने टी-20 में 1,000 रन और 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले परेरा चौथे खिलाड़ी हैं। परेरा से पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी, वेस्टइंडीज के डवेन ब्रावो और बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
गौरतलब है कि मार्च में निदहास ट्रॉफी में परेरा ने टी-20 में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। वह एक हजार के आंकड़े से 41 रन दूर थे।
COMMENTS