इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 64वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 17 रन से हराकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 15वें सीजन में पहली बार लगातार दो मैच जीते. टूर्नामेंट की शुरुआत से ही दिल्ली टीम जीत का मूमेंटम बरकरार रखने में नाकाम रही है. एक मैच जीतने के बाद वो दूसरा मैच हारते ही थी, जिस वजह से पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल कर कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) काफी खुश थे.
मैच के बाद पंत ने कहा, “पूरे टूर्नामेंट में हम एक मैच हार रहे हैं और एक मैच जीत रहे हैं. एक टीम के रूप में हम इसे बदलना चाहते थे और हमने वो हासिल किया.”
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के शून्य पर आउट होने के बाद मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) की अर्धशतकीय पारी की बदलौत दिल्ली ने पंजाब के सामने 160 रन का स्कोर रखा.
दिल्ली की पारी के दौरान कप्तान पंत भी मात्र सातन रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के शिकार बने. टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर कप्तान ने कहा, “लिविंगस्टोन की गति में बदलाव अच्छा था, ये खेल का हिस्सा है. वार्न (वार्नर) पर ज्यादा सख्त नहीं हो सकते क्योंकि वो पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल रहा है.
मैच के दौरान कप्तान पंत ने टीम के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव से केवल तीन ही ओवर कराए थे. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हमने उसे (कुलदीप को) दूसरे हाफ के लिए बचाया था, फिर ओस आ गई इसलिए हम किसी को बड़ा ओवर नहीं देना चाहते थे.”
पंत ने कहा, “ये 50-50 कॉल है. हमारी योजना मैच को गहराई तक ले जाने की थी, जिसमें स्पिनरों को मदद मिलती थी और हमने देखा कि यही पैटर्न दूसरी टीम ने भी इस्तेमाल किया.”
कप्तान पंत ने टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की फिटनेस पर भी बात की, जिन्हें हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली है. शॉ की मैदान पर वापसी के बारे में पंत ने कहा, “हमें कुछ दिनों में पता चल जाएगा.”