×

तिलकरत्‍ने दिलशान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के दिए संकेत

श्रीलंका के पूर्व ओपनर दिलशान ने टेस्‍ट में 16 शतक लगाए हैं।

Tilakratne Dilshan © AFP

यूएई में जारी एशिया कप 2018 से श्रीलंकाई टीम की विदाई जल्‍दी हो गई। ग्रुप स्‍तर पर श्रीलंका को बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

ऐसे में टीम की ये हालत देख पूर्व ओपनर तिलकरत्‍ने दिलशान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी के संकेत दिए हैं। श्रीलंकाई टीम जनवरी, 2017 से 40 वनडे खेल चुकी है जिसमें उसे 30 में हार का सामना करना पड़ा है।

एक समय श्रीलंकाई टीम लिमिटेड ओवर में दिलशान, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और नुवान कुलासेकरा के होने से काफी मजबूत टीम थी। लेकिन इनके बाद श्रीलंकाई टीम इंटरनेशनल स्‍तर पर एकदम कमजोर हो गई है।

इस समय श्रीलंका की आईसीसी वनडे रैंकिंग में 8वां स्‍थान है।

डेलीमिरर डॉट आईके के मुताबिक दिलशान ने कहा, ‘ मैं लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं। ऐसे में मेरे लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कोई चुनौतीपूर्ण नहीं है। मैंने हमेशा देश के लिए सोचा है। मुझे लगता है कि क्रिकेट से संन्‍यास लेने से पहले मैंने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर दिया था।’ मुझे लगता है कि मुझे अपने देश के लिए कुछ और करना चाहिए।’

41 साल के दिलशान ने श्रीलंका की ओर से टेस्‍ट मैचों में कुल 5, 492 रन बनाए हैं। दिलशान टेस्‍ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में श्रीलंका के छठे खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने 40.98 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक और 23 अर्धशतक है।

trending this week