Advertisement

आईपीएल में मचा चुके हैं धमाल, अब खुलेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के दरवाजे, कप्तान आरोन फिंच ने दिए संकेत

आईपीएल में मचा चुके हैं धमाल, अब खुलेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के दरवाजे, कप्तान आरोन फिंच ने दिए संकेत

आरोन फिंच ने कहा कि टिम डेविड ने बहुत जल्द ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बना सकते हैं।

Updated: May 31, 2022 5:01 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
आरोन फिंच ने इशारा दिया है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए धमाकेदार पारियां खेलने वाले टिम डेविड को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान फिंच ने खुद भी आईपीएल 2022 का हिस्सा रहे थे। हालांकि उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 86 रन बनाए थे। उन्होंने 26 वर्षीय इस क्रिकेटर की खूब तारीफ की। सिंगापुर में पैदा हुए टिम डेविड टी20 क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से खास पहचान बना चुके हैं।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बिग बैश लीग में अपना जलवा दिखाया है। वह 2017 से ही पर्थ स्क्रॉचर्स का हिस्सा है। इसके साथ ही वह पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन सुपर लीग, द हंड्रेड और आईपीएल में खेल चुका है।

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 8 मैचों में 216.27 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाने के बाद उन्होंने टी20 ब्लास्ट में भी अपना खेल जारी रखा। रविवार को लंकाशर के लिए खेलते हुए वॉरसेस्टरशर के खिलाफ सिर्फ 25 गेंद पर 60 रन ठोक दिए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए।

डेविड को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करने के विकल्प को लेकर फिंच ने कहा, 'जी, मैं भी ऐसा सोच रहा हूं। वह कुछ समय से काफी अच्छी फॉर्म में हैं। आईपीएल का आखिरी पड़ाव उनके लिए शानदार रहा है। वह आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। वह पहली गेंद से प्रहार कर सकते हैं और वह काफी समय से ऐसा कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता है और हम बेशक उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं।'

ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका का दौरा करना है। यहां वह तीन टी20 इंटरनैशनल, पांच वनडे इंटरनैशनल और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी है और टिम डेविड को इसमें जगह नहीं मिली है, हालांकि फिंच की बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement