लीड्स टेस्ट में एक विकेट से मिली करीबी बार के बाद आलोचकों के निशाने पर आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने गलत फैसले के लिए अंपायर जोएल विल्सन को दोषी ठहराने से इंकार कर दिया है।
हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र एक विकेट की जरूरत थी, तब नाथन लियोन के ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स विकेट के सामने बीट हुए। कंगारू खिलाड़ियों की जोरदार अपील को फील्ड अंपायर विल्सन ने नकार दिया। हालांकि बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि स्टोक्स पूरी तरह से आउट थे लेकिन बचा हुआ एक रीव्यू जैक लीच के खिलाफ ले चुकी मेहमान टीम के पास कोई रास्ता नहीं था।
मैच के बाद जब इस फैसले के बारे में कप्तान पेन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं अनुमान नहीं लगा सकता हूं कि उस समय उसे आउट क्यों नहीं दिया गया। क्योंकि इंग्लैंड के पास (एक) रीव्यू बचा था, इसलिए अगर ये (गलत) आउट दिया जाता को वो उन्हें तीसरे अंपायर से सही फैसला मिल जाता।”
एशेज बचाने वाला शतक लगाना शानदार : बेन स्टोक्स
हालांकि पेन ने बीती बातों को भुलाकर आगे कहा, “लेकिन ये ठीक है, ये हो गया। हम उसी चीज पर नियंत्रण कर सकते हैं, जिस पर हमारा नियंत्रण है। हमें अपने रीव्यू बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने होंगे। लेकिन उस समय पर वो एक (रीव्यू) मुश्किल था।”