NZ vs SL: टिम साउदी ने रचा इतिहास, डेनियल विटोरी को पछाड़ हासिल किया ये बड़ा मुकाम
न्यूजीलैंड के लिए पहले दिन कप्तान टिम साउदी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 18 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
न्यूजीलैंंड और श्रीलंका के बीच क्राईस्टचर्च में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 6 विकेट खोकर 305 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. कुसल मेंडिंस और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अर्धशतक जमाए.
न्यूजीलैंड के लिए पहले दिन कप्तान टिम साउदी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 18 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही साउदी ने इतिहास रचते हुए अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया.
टिम साउदी ने इन 3 विकेट की मदद से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लिस्ट में डेनियल विटोरी को पछाड़ दिया. इस तरह साउदी न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. साउदी के नाम टेस्ट में अब 362 विकेट हो गए हैं. विटोरी के नाम 361 टेस्ट विकेट दर्ज हैं. न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाद रिचर्ड हेडली हैं जिन्होंने 431 विकेट चटकाए.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज
क्राईस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर मेहमान श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहला विकेट 14 रन के स्कोर पर गिरने के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 150 के पार ले गए. 151 रन के स्कोर पर मेंडिंस और दिमुथ अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान करुणारत्ने ने 50 और मेंडिस ने 87 रनों की पारी खेली.
इसके बाद एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल ने पारी को संभाला और लंका के स्कोर को 233 रनों तक ले गए. चांदीमल को 39 रन के स्कोर पर साउदी ने अपना तीसरा शिकार बनाया. निरोशन डिकवेला महज 7 रन बनाकर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने तक धनंजय डी सिल्वा 39 और कसुन रजिथा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
COMMENTS