ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ‘चाइनामैन’ गेंदबाज ब्रैड हॉग तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाले तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के तीसरे एडिशन में पहली बार कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। 47 वर्षीय हॉग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 320 विकेट अपने नाम किए हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/solomon-mire-ruled-out-odi-series-due-to-injury-against-pakistan-725597″][/link-to-post]
इस टी-20 लीग में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और हर टीम को 20 खिलाड़ियों का पूल रखने की इजाजत है। इसकी शुरुआत बुधवार यानी आज से हो रही है।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पहले दो सीजन काफी शानदार रहे थे। इसका पहला सीजन 2016 में आयोजित हुआ था जिसमें तुति पेट्रिओट्स टीम चैंपियन बनी थी। वहीं दूसरे सीजन में चीपोक सुपर गिल्लीज ने बाजी मारी थी। अब आज तीसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है। आज के मुकाबले में आर अश्विन की कप्तानी वाली डिंडिगुल ड्रैगन्स की भिड़ंत मुरली विजय की कप्तानी वाली रूबी त्रिची से होगी।
गौरतलब है कि हॉग ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 7 टेस्ट, 123 वनडे और 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 17, वनडे में 156 और टी-20 में 7 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिनर ने 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 181 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें उनकी बेस्ट गेंदबाजी 44 रन देकर 6 विकेट रही है।