विलियमसन को गाली देने के सवाल पर भड़के विराट, पत्रकार से कहा- आपका मकसद...
केन विलियमसन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए विराट कोहली का गाली देने वाला वीडियो वायरल हुआ था.
Today's Sports News: क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने केन विलियमसन (Kane Williamson) का विकेट मिलने के बाद मैदान पर ही बेहद आक्रामक तरीके से इसका जश्न मनाया था. वायरल हो रहे एक वीडियो में वो गालियां देते हुए भी नजर आ रहे हैं. मैच के बाद विराट से जब इस संबंध में सवाल पूछा गया तो वो नाराज हो गए.
विराट ने कहा कि मैच रैफरी को उनके इस कृत्य से कोई परेशानी नहीं थी. विराट ने सवाल के जवाब में एक और सवाल दागते हुए कहा, ‘‘आपको क्या लगता है? मैं आपसे जवाब मांग रहा हूं.’’
कोहली ने कहा, ‘‘आपको जवाब ढूंढने की जरूरत है और बेहतर सवाल के साथ आइये. जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते. अगर आपको विवाद पैदा करना है तो यह सही जगह नहीं है. मैंने मैच रैफरी से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है.’’
विलियमसन से जब कोहली के जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे हंसकर टाल दिया. उन्होंने कहा, ‘‘विराट ऐसा ही है और वह मैदान पर जुनूनी है. मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है.’’
COMMENTS