Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को इकलौता ‘गोल्ड मेडल’ दिलाया. नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त को भाला फेंक में 87.58 मीटर का थ्रो कर ‘स्वर्ण पदक’ अपने नाम किया. इसी के साथ नीरज ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड में पदक लाने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. वह निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) के बाद दूसरे भारतीय एथलीट बने, जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीता.
इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “जब हम लंच के लिए अंदर आए और हमें पता चला कि यह फाइनल था, तो उन्हें बहुत-बहुत बधाई. ओलंपिक में भाग लेना ही बड़ी उपलब्धि है. देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होती है. ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण पदक जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. हम सभी उनके लिए काफी खुश हैं.”
इंडियन प्रीमियर लीग की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) फ्रेंचाइजी ने नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. फ्रेंचाइजी ने उनके सम्मान में एक विशेष जर्सी बनाने का भी वादा किया. फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, उनकी शानदार उपलब्धि पर सराहना और सम्मान के रूप में, सीएसके नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार दे रहा है.
फ्रेंचाइजी ने कहा, “सीएसके नीरज चोपड़ा के सम्मान में 8758 नंबर के साथ एक विशेष जर्सी बनाएगा.” 8758 नंबर चोपड़ा के विजयी थ्रो से प्रेरित है, जिसने भाला को 87.58 मीटर की दूरी तक पहुंचाया.
वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. इसके अलावा कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के लिए 1.25 करोड़ रुपये का अलग पुरस्कार भी रखा है.
बीसीसीआई ने रजत पदक विजेताओं, पहलवान रवि दहिया और भारोत्तोलक मीराबाई चानू को 50 लाख रुपये और व्यक्तिगत कांस्य पदक विजेताओं, शटलर पीवी सिंधु, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और पहलवान बजरंग पुनिया को 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की है.