Advertisement

इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुर्रन ने टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए लिया ब्रेक

इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुर्रन ने टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए लिया ब्रेक

कुर्रन ने कहा कि बॉडी और मेंटल हेल्थ को लेकर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया है, वह इस फॉर्मेट में तभी लौटेंगे, जब वह महसूस करेंगे कि वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Updated: February 1, 2023 5:26 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुर्रन ने टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है. हालांकि कुर्रन ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेलते रहने की बात कही है. कुर्रन दुबई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी-20 में इस समय हिस्सा ले रहे हैं.

कुर्रन ने कहा कि बॉडी और मेंटल हेल्थ को लेकर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया है, वह इस फॉर्मेट में तभी लौटेंगे, जब वह महसूस करेंगे कि वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह सरे काउंटी टीम के लिए अभी नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा कि सरे टीम और उनके फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर नहीं है, मगर मैं सरे के डायरेक्टर का सहयोग और मेरे फैसले को समझने के लिए बहुत आभारी हूं. उन्होंने कहा कि यह मेरी होम टीम है, मैं उम्मीद करता हूं कि टीम मेरे फैसले को समझेगी.

टॉम कुर्रन ने इंग्लैंड के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने दिसंबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया और इसी सीरीज में साल 2018 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते नजर आए. दो टेस्ट मैच में कुर्रन ने 66 रन बनाए और सिर्फ दो विकेट हासिल किए. कुर्रन ने इंग्लैंड के लिए 28 वनडे और 30 टी-20 मैच भी खेला है.

टॉम कुर्रन दुबई में इंटरनेशनल लीग टी-20 में डिजर्ट वाइपर्स का हिस्सा हैं. इस सीरीज के खत्म होने के बाद वह पाकिस्तान जाएंगे, जहां वह पाकिस्तान सुपरलीग में हिस्सा लेंगे.

टॉम कुर्रन आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.
Advertisement
Advertisement