×

IPL 2020 में विराट कोहली-रोहित शर्मा को आउट करना चाहते हैं टॉम कर्रन

इंग्लिश ऑलराउंडर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे।

विराट कोहली, रोहित शर्मा (IANS)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कर्रन अगामी इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में भारत को दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट लेना चाहते हैं। टॉम आईपीएल 2020 में पूर्व विजेता राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। टॉम ने कहा कि वो कोहली और रोहित दोनों के प्रशंसक हैं, लेकिन अगर मैच में आमना-सामना होगा तो वो इन खिलाड़ियों आउट करने की कोशिश करेंगे।

आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वो विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। एक गेंदबाज के तौर पर ये मेरे लिए अपनी रणनीति लागू करने और उनके बजाए अपनी योग्यताओं पर ध्यान देने की बात है। ये शानदार चुनौती होगी, जिसके लिए मैं तैयार हूं।”

टॉम से जब पूछा गया कि क्या वे आईपीएल को टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से मंच के तौर पर देख रहे हैं? तो उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट में कोई भी मैच खेलूं, मुझे लगता है कि उसका प्रभाव पड़ता है, बड़ा हो या छोटा। लेकिन मैं ज्यादा आगे की नहीं सोच रहा और एक बार में एक मैच पर ही ध्यान देना चाहता हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मैं जब भी मैदान पर उतरूं तो अपने अंदर सुधार कर सकूं।”

गेंदबाजों से क्राइस्टचर्च में भी वेलिंगटन जैसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं कीवी कोच

राजस्थान फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए कर्नर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ इंग्लिश खिलाड़ियों बेन स्टोक्स और जोस बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे। कर्रन को लगता है कि उनके लिए ये विश्व स्तर के खिलाड़ियों के साथ रहकर सीखने का मौका होगा।

उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए शानदार अनुभव होगा। मैं उनके खिलाफ खेला हूं और उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं। मैं उनके साथ खेलने और रॉयल्स के लिए मैच जीतने को तैयार हूं।”

टॉम मुख्य तौर पर गेंदबाज हैं लेकिन वो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। कर्रन मौजूदा खिलाड़ियों में से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा, “मैं स्टोक्स को एक अच्छे इंसान के रूप में जानता हूं और ईमानदारी से कहूं तो वो जिस तरह से अभ्यास करते हैं, वो शायद ही कोई और करता हो। इस तरह के महान खिलाड़ी के साथ रहना शानदार है।”

बांग्लादेश बोर्ड ने किया एशिया XI का ऐलान; विराट कोहली, केएल राहुल के साथ रिषभ पंत शामिल

टॉम से जब पूछा गया कि क्या इंग्लैंड दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीत सकती है तो इस खिलाड़ी ने कहा, “बिल्कुल, ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे मैं कहूं कि हम विश्व कप नहीं जीत सकते। हमारे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी टी-20 क्रिकेट खेली है। इसलिए हम इसके लिए तैयार हैं।”

trending this week