Advertisement

'विराट कोहली की वापसी के बाद भी टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहने के हकदार हैं जडेजा'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी बॉक्सिंग डे टेस्ट में रवींद्र जडेजा की 57 रनों की पारी से बेहद प्रभावित हुए।

'विराट कोहली की वापसी के बाद भी टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहने के हकदार हैं जडेजा'
Updated: December 28, 2020 1:03 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर टॉम मूडी को प्रभावित किया है। मूडी ने जडेजा की 57 रनों की पारी को परिपक्व कहा क्योंकि इस पारी के दौरान जडेजा ने अपनी स्वाभाविक आक्रामक शैली को छोड़ स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी बनाई।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में मूडी ने कहा, "ये बेहद अच्छी पारी थी, इस बात में कोई दोराय नहीं है। इस पूरी पारी की जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो था उसका शानदार डिफेंस। और मेरे लिए, ये ऐसा एरिया है जिसमें कि अगर मैं जडेजा की तरफ देखूंगा और इससे पहले उसने डिफेंसिव रवैए से खेलते हुए अपनी कमजोरी दिखाई थी।"

मूडी के मुताबिक जडेजा भारतीय टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी हैं और प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की है। बता दें कि जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था लेकिन कप्तान विराट कोहली के भारत लौटने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। यानि कि कोहली के वापस लौटने पर वो प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं लेकिन मूडी ऐसा नहीं चाहते।

उन्होंने कहा, "मेरे लिए, उसने डिफेंव करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। उसने ये भी दिखाया कि उसके अंदर लंबा खेलने की काबिलियत है और वो धैर्य रखने और गेंद को छोड़ने के लिए भी तैयार है। और उसके खेल में परिपक्वता भी दिखी।"

पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने आगे कहा, "क्या वो पंत के रहते टीम में छठें या सातवें नंबर पर फिट होता है? बिल्कुल होता है। अगर वो इसी परिपक्वता के साथ खेलता है तो मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट में ये शीर्ष-7 बहुत अच्छा है।"

Advertisement
Advertisement