न्यूजीलैंड और मेजबान इंग्लैंड के बीच 2 जून 2022 से पहले टेस्ट मैच का आगाज हो रहा है जिसमें कीवी तेज गेंदबज कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल, बोल्ट वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं जिसने 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 7 विकेट से हराते हुए IPL 2022 के फाइनल में जगह बनाई। ऐसे में कीवी तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट को मिस कर सकते हैं।
ट्रेंट बोल्ट इस सीजन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अब तक 15 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। अब बोल्ट गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ होने वाले राजस्थान के फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देना चाहेंगे।
IPL 2022 के फाइनल का आयोजन 29 मई, रविवार को होना है जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का आगाज 2 जून, गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे से होगा। इस स्थिति में बोल्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में पहले टेस्ट की तैयारी के लिए टीम से जुड़ना मुश्किल होगा। बोल्ट कब तक इंग्लैंड पहुंचेंगे इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, इस बात की बहुत कम संभावना है कि वह लॉर्ड्स में पहला मैच खेलेंगे।
ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी में टिम साउदी, काइल जैमीसन, नील वैगनर, मैट हेनरी और स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसमें पहला मैच 2 जून, दूसरा मैच 10 जून और तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 23 जून से खेला जाएगा।