
आईपीएल 2019 में 31 गेंद पर 47 रन ठोककर राजस्थान रॉयल्स को मैच में जीत दिलाने के बाद से चर्चा में आए असम के युवा बल्लेबाज रियान पराग का कहना है कि वो महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के खेलने का स्टांस भी कापी कर चुके हैं.
स्पोर्ट्स कीडा वेबसाइट से बातचीत के दौरान रियान पराग ने बताया, “मैं विराट कोहली के स्टांस के साथ काफी खेल चुका हूं, अंडर-19 विश्व कप भी खेला. मैंने स्मृति मंधाना को भी कापी किया लेकिन टाइमिंग को लेकर मैं एडजस्ट नहीं कर पाया. एक समय तो मैंने रोहित शर्मा को भी कॉपी करने का प्रयास किया था. वो भी काम नहीं आया तो फिर मैं अपने नेचुरल खेल पर लौट आया.”
रियान पराग के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम वेन्यू के कुछ मैच गुवाहाटी में कराने का फैसला किया था. हालांकि आईपीएल 2020 के स्थगित होने के कारण रॉयल्स केवल अभ्यास सत्र ही असम में आयोजित करा पाए.
रियान पराग ने बताया, “मेंरे अंदर निडर होकर खेलने का यह योग्यता इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से आई है. उन्होंने ही मुझे अपना नेचुरल खेल खेलने के लिए और अन्य चीजों की परवाह नहीं करने के लिए प्रेरित किया. उनकी मदद से ही मैं मैदान में जाकर अपनी योग्यता के अनुसार खेल पाया हूं.”
“जब राजस्थान रॉयल्स ने मुझे अपनी टीम में शामिल किया तो वो सपने के पूरे होने जैसा था. मैं काफी खुश था क्योंकि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है.”