MalaysiaCricket/Twitterक्रिकेट में किसी टीम का ऑलआउट होना सामान्य बात है लेकिन अगर कोई टीम दहाई के आंकड़े से पहले ही ढेर हो जाए तो क्या आप यकीन कर पाएंगे। हम किसी गली क्रिकेट की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ये घटना एक इंटरनेशनल मैच में देखने को मिली है।
जी हां, ICC U19 महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैच में नेपाल की टीम कतर के सामने महज 8 रनों पर ढेर हो गई। दिलचस्प बात ये है कि ये मुकाबला 1 घंटे से भी कम समय में खत्म हो गया और 9.2 ओवरों में इस मैच का रिजल्ट भी निकल गया। यही नहीं दोनों टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सका।
नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 8.1 ओवरों में 8 रन पर ऑलआउट हो गई। नेपाल के 6 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके जबकि स्नेहा माहरा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 रन बनाए। मनीषा राणा ने 2 और बाकी के 3 बल्लेबाजों ने 1-1 रन का योगदान दिया। इस मैच में 9 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कतर की टीम ने 7 गेंद में मैच अपने नाम कर लिया।
कतर की ओर से सबसे विकेट महिका गौड़ ने चटकाए। महिका ने 2 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए जबकि इंदुजा नंदकुमार ने 3 विकेट अपने नाम किए। अंडर-19 महिला T20 विश्व कप के एशियन क्वालीफायर में नेपाल, यूएई, थाईलैंड, भूटान और कतर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में जो भी टीम जीतेगी वो 2023 की दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले अंडर-19 महिला T20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगी।