आईपीएल के दौरान अब नहीं होगा नाच-गाना?
स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर का कहना है कि आईपीएल के दौरान वो केवल खेल पर ध्यान देंगे।
स्टार स्पोर्ट्स ने रिकॉर्ड बोली लगाकर अगले पांच साल के लिए आईपीएल के डिजिटल और प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। इससे पहले आईपीएल के अधिकार सोनी पिक्चर्स कंपनी के पास थे। दर्शक भी यह जानना चाहते हैं कि प्रसारण कंपनी के बदलने के बाद आईपीएल के प्रोडक्शन यानि उसे प्रसारित करने के तरीके में क्या नया बदलाव आने वाला है। स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ खेल की ओर रहेगा। उन्होंने कहा, "आप सभी ने स्टार स्पोर्ट्स पर देखा है कि हमारा पूरा फोकस स्पोर्ट्स पर ही रहता है। हम मानते हैं कि खेल को ही स्पॉटलाइट में होना चाहिए और हम आगे भी यही करेंगे। कोई और क्या करता है इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता।"
इस बयान के जरिए शंकर का इशारा सोनी पर आईपीएल के दौरान होने वाले शो की तरफ है, जिसमें क्रिकेट के साथ नाच-गाना भी होता था। बता दें कि स्टार इंडिया के पास टीम इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय मैचों के प्रसारण अधिकार पहले से हैं लेकिन विदेशी दौरों को देखते हुए उन्होंने आईपीएल पर दांव लगाया। इस बारे में उदय शंकर ने कहा, "हमारे बीसीसीआई अधिकार छह महीने में खत्म हो जाएंगे और अगले कुछ सालों में टीम इंडिया कई विदेशी दौरे कर रही है। हमारे पास इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के अधिकार नहीं हैं। ऐसे में आईपीएल हमारे लिए जीवनदान है।" [ये भी पढ़ें: 17 सितंबर को होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 'पहली जंग', जानिए वनडे,टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल]
स्टार इंडिया ने 16,347.5 करोड़ की बोली लगाकर आईपीएल के अधिकार आने वाले पांच सालों के लिए खरीदे हैं। शंकर आईपीएल के साथ जुड़े विवादों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उनका साफ कहना है कि विवाद तो बने रहेंगे लेकिन आईपीएल लगातार और बड़ा होता जा रहा है। शंकर ने कहा, "विवाद न्यूज मीडिया के लिए होते हैं, हम स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर हैं।"
Also Read
- WPL से जुड़ी मिताली राज, इस टीम की मेंटोर और सलाहकार बनीं
- IND vs NZ: क्या T20 टीम से विराट और रोहित की हो गई है छुट्टी, कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा जवाब
- SA20 लीग में धोनी को खेलते देखना चाहते हैं ग्रीम स्मिथ, कहा- संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ियों को लीग से जोड़ेंगे
- RCB का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने की ये शर्मनाक हरकत
- सफेद दाढ़ी में धोनी का नया लुक आया सामने, फैंस ने कहा- शेर अब बूढ़ा हो गया है
COMMENTS