पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल को इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच की फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की कोशिश के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित नहीं करने का दोषी पाया गया था. जिसके बाद पीसीबी ने पिछले महीने अकमल को क्रिकेट के सभी रूपों से प्रतिबंधित कर दिया था. अब इस दागी बल्लेबाज ने भ्रष्टाचार के मामले में 3 साल की सजा के खिलाफ मंगलवार को याचिका दायर की.
‘जियो’ की वेबसाइट के मुताबिक अकमल ने अपील दायर की है. पीसीबी इस मामले की सुनवाई के लिए एक स्वतंत्र समिति नियुक्त करेगा. इस खेल वेबसाइट की खबर के मुताबिक अकमल ने प्रधानमंत्री के संसदीय मामलों के सलाहकार, बाबर अवन की कानून कंपनी को अपना पैरोकार बनाया है.
पीसीबी की अनुशासनात्मक समिति ने इसके बाद अकमल को तीन साल के बैन की सजा सुनाई.सूत्रों के अनुसार अकमल ने लाहौर की डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी में दो अज्ञात लोगों के साथ मुलाकात की थी.
उमर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के छोटे भाई हैं. उमर ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 एकदिवसीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं.
16 टेस्ट खेल चुके हैं
उमर ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच अक्टूबर में खेला था. उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 1003, 121 वनडे में 3194 और 84 टी-20 में 1690 रन बनाए हैं.