पकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पांचवें सत्र से पहले दो अलग अलग मामलों में पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। खेल पंचाट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल (CAS) द्वारा लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ बल्लेबाज अकमल की अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
BBL 2020/21: मेलबर्न स्टार्स को झटका, बेयरस्टो हुए बाहर, फ्लेचर को मिली जगह
खेल पंचाट ने मामले की सात घंटे तक वर्चुअल सुनवाई की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उसने अपना फैसला सुरक्षित रखा। बल्लेबाज के करीबी सूत्र ने कहा ,‘ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उमर के वकील ने वीडियो लिंक के जरिये अपना अपना पक्ष रखा।’
इससे पहले पीसीबी के स्वतंत्र अधिनिर्णायक ने उमर का प्रतिबंध तीन साल से घटाकर 18 महीने का कर दिया था। इसके बाद पीसीबी ने प्रतिबंध में कटौती के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की जबकि उमर ने कुल प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपील दायर की।
क्रिकेट के नियमों के अंदर है स्विच हिट: ग्लैन मैक्सवेल ने दिया जवाब
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल के छोटे भाई उमर अकमल ने 16 टेस्ट, 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 121 एकदिवसीय खेले हैं। वह टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के भी रिश्तेदार हैं। अकमल पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए मैदान में उतरे थे।